A webinar titled “Counter COVID 19 with Ayurveda : The Conformity and Probability” was organized jointly by AYUSH Project COVID TEAM, Telemedicine Centre, and Ayurveda Network, Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University on 26th of June, 2020. We are posting the proceedings of the webinar here for the benefit of those who could not attend it live.
very informative lectures.
सभी को नमस्कार मुझे अभी तक यह समझ में नहीं आ रहा है जब करोना की दवा नहीं है तो आधुनिक चिकित्सक क्या दे रहे हैं और रोगी ठीक हो रहे है अर्थात लक्षणों के आधार पर दवा दी जा रही है तो आयुर्वेदिक दवा भी लक्षणों के आधार पर दिया जा सकता है। जिसमें ब्रश करने से लेकर अरिष्ट तक इतनी गहराई से वर्णन है उसे ध्यान से पढ़ने तथा अमल करने कि आवश्यकता है । मेरे समझ से दोनों पैथी को समान रूप से करोना पर अपनी अपनी उपचार करनी चाहिए जब तक दवा लेता आयुर्वेद दे जब भेंटीलेटर लगे आधुनिक चिकित्सक । वैसे 9अप्रैल को ही अपना रिसर्च पेपर आयुष्य मंत्रालय में भेज चुकी हूं और मुझे उम्मीद भी है अगर उसी तरह काम किया जाये तो हम जल्द करोना को हरा सकते हैं।अभी अहंकार से नहीं साथ की जरूरत है क्योंकि कुदरत यही चाहती है,,